बड़वानी , नवम्बर 23 -- मध्यप्रदेश एटीएस और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को बड़वानी जिले के उमरठी में अवैध हथियार निर्माण और तस्करी से जुड़े 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस ऑपरेशन में दोनों राज्यों के लगभग 200 पुलिसकर्मी शामिल थे।

निमाड़ जोन के डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि महाराष्ट्र के पुणे में हाल ही में हुए गैंग विवाद में उमरठी में बने हथियार इस्तेमाल होने की जानकारी मिलने पर यह कार्रवाई की गई। इसके बाद एटीएस, खरगोन, खंडवा और बड़वानी जिलों की पुलिस टीमों के साथ पुणे पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन संचालित किया गया।

उन्होंने बताया कि सुबह 5 बजे उमरठी में दबिश देकर करीब 80 घरों की तलाशी ली गई, जिसमें बड़ी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री और उपकरण जब्त हुए। बहुगुणा ने बताया कि इस बार राउंड्स बनाने की सामग्री भी मिली है, जो इससे पहले सिकलीगरों के यहां नहीं मिली थी।

महाराष्ट्र पुलिस को राजपाल सिंह, नानक सिंह, गुरुचरण सिंह, बच्चन सिंह, जसवीर सिंह, प्रवीण सिंह और आलोक सिंह को सुपुर्द किया गया है, जबकि वरला पुलिस ने सतवंत सिंह, अवतार सिंह और नुरबिन सिंह को गिरफ्तार किया है।

बड़वानी के पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर ने बताया कि हाल के दिनों में हथियार निर्माण और तस्करी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इसी आधार पर एटीएस और महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से यह सफल कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में जिले में हथियार निर्माण और स्मगलिंग के 43 मामलों में 37 आरोपियों को गिरफ्तार कर 396 फायर आर्म्स बरामद किए जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित