रुद्रप्रयाग , नवम्बर 12 -- उत्तराखंड के रुद्रपुर में सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में कार्यरत संभागीय निरीक्षक चेतन प्रकाश ने मानवता, संवेदनशीलता एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए एक घायल व्यक्ति की जान बचाकर समाज के लिए प्रेरणास्रोत उदाहरण प्रस्तुत किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात लगभग डेढ़ बजे के आसपास जब संभागीय निरीक्षक प्रकाश अपने निजी वाहन से जा रहे थे, तभी उन्हें होटल पुष्पदीप के समीप सड़क किनारे एक कार दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में दिखाई दी। वाहन के भीतर एक व्यक्ति घायल अवस्था में था और तत्काल चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता प्रतीत हो रही थी।
स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए चेतन प्रकाश ने बिना विलंब किए मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया तथा अपने निजी वाहन से ही घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सालय, रुद्रप्रयाग पहुंचाया। उनके इस त्वरित निर्णय और तत्पर कार्रवाई के परिणामस्वरूप घायल व्यक्ति को समय पर उपचार मिल पाया, जिससे संभावित जान-माल की हानि टल गई।
इस संवेदनशील एवं प्रशंसनीय कार्य के लिए जिला प्रशासन, रुद्रप्रयाग ने चेतन प्रकाश की भूरि-भूरि प्रशंसा की। "ऐसे कर्मठ एवं संवेदनशील कर्मचारी प्रशासनिक सेवा के वास्तविक उद्देश्य का परिचय देते हैं। मानवता की भावना से ओतप्रोत यह कार्य समाज में सेवा भावना और जिम्मेदारी का सशक्त उदाहरण है।"जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि सभी अधिकारियों शासकीय कार्मिकों को समाजहित में तत्परता, संवेदनशीलता एवं मानवीय दृष्टिकोण से कार्य करने की भावना रखते हुए कार्य करना चाहिए। इस प्रकार के कार्य प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जो न केवल अपने दायित्वों के निर्वहन का प्रतीक हैं, बल्कि किसी के जीवन की रक्षा करने की वास्तविक भावना को भी प्रतिबिंबित करते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित