संभल, जनवरी 15 -- उत्तर प्रदेश में संभल जिले के रजपुरा क्षेत्र में गुरुवार भोर ट्रैक्टर ट्राली से टकराने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि शुगर मिल के पास भोर के समय घने कोहरे के कारण एक बाइक गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक सवार युवक को सीएचसी रजपुरा पहुंचाया , जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित