संभल, दिसंबर 27 -- उत्तर प्रदेश में संभल जिले के रजपुरा क्षेत्र में घने कोहरे के चलते एक ट्रक और पिकअप में टक्कर हो जाने से पिकअप चालक की मौत हो गई तथा दो घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि थाना रजपुरा के अंतर्गत हसनपुर गवां रोड पर गांव सिरसा के पास शनिवार को सुबह के समय घने कोहरे के कारण भैंसों से लदी एक पिकअप गाड़ी सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और भैंसों से लदी पिकअप सड़क पर पलट गई। पिकअप के पलट जाने से पिकअप के चालक जिला मेरठ के थाना मवाना के अंतर्गत के ग्राम सीना निवासी सलमान (32) की मौत हो गई तथा पिकअप में ही सवार जिला मेरठ के ही अंतर्गत के थाना परीक्षितगढ़ के ग्राम अगवानपुर के निवासी राकीव(16) और साद (15) घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित