बेमेतरा , नवम्बर 10 -- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखंड के संबलपुर गांव में प्रस्तावित फैक्ट्री को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने फैक्ट्री स्थापना के खिलाफ कलेक्टर रणबीर शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।

ग्रामीणों का कहना है कि जिस भूमि पर फैक्ट्री निर्माण किया जा रहा है, वह गांव की चारागाह भूमि है, जहां पशुओं के लिए चराई की एकमात्र जगह थी। उनका आरोप है कि फैक्ट्री संचालकों ने फूड पार्क के नाम पर अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त की थी लेकिन अब वहां किसी अन्य प्रकार की फैक्ट्री स्थापित की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें इस प्रक्रिया में गुमराह किया गया है।

कलेक्टर शर्मा ने इस पर संज्ञान लेते हुए ग्रामीणों से बैठक कर उनकी शिकायत सुनी। बैठक में ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि फैक्ट्री लगने से गांव का पर्यावरण, जलस्तर और जीवन-यापन प्रभावित होगा।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन उनकी बात पर ध्यान नहीं देता, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे और उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

कलेक्टर ने ग्रामीणों की शिकायत पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित