वाराणसी , अक्टूबर 18 -- वाराणसी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को पिंडरा तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान फरियादियों की शिकायतों और समस्याओं को सुना गया। इस अवसर पर सात अधिकारी अनुपस्थित पाए गये सात अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।

जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों को एक-एक कर सुना और मौके पर मौजूद संबंधित विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्धारित समय-सीमा में निस्तारण के लिए निर्देशित किया। वरासत, भूमि विवाद और अतिक्रमण से संबंधित शिकायतों पर राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजकर स्थलीय निरीक्षण कर नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

समाधान दिवस के दौरान कुल 141 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से सात का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में निस्तारण के लिए सौंपा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित