नयी दिल्ली , अक्टूबर 28 -- युवा कांग्रेस ने सतारा में डॉ. संपदा मुंडे उत्पीड़न और आत्महत्या के विरोध में मंगलवार को यहां महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से राज्य के गृहमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता वरुण पांडे ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने यहां युवा कांग्रेस कार्यालय पांच रायसीना रोड के बाहर एकत्रित होकर जुलूस के साथ नारे लगाते हुए रायसीना रोड की तरफ बढना शुरु किया लेकिन बड़ी संख्या में तैनात दिल्ली पुलिस के जवानों ने बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। प्रदर्शन में शामिल श्री चिब के साथ ही दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा, राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली प्रभारी खुशबू शर्मा समेत कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया लेकिन पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक दिया।

श्री पांडे के अनुसार इस अवसर पर श्री चिब ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. मुंडे की मौत सिर्फ़ एक आत्महत्या नहीं बल्कि यह सत्ता द्वारा सच की हत्या है। ये घटना सभ्य समाज पर कलंक, अमानवीय और असंवेदनशील है। उन्होंने कहा कि जिस व्यवस्था में एक होनहार बेटी की सुरक्षा नहीं की जा सकती है वह व्यवस्था पूरी तरह से सड़ चुकी होती है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राज्य के गृहमंत्री भी हैं इसलिए उन्हें इस जघन्य घटना के बाद पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है।

श्री लाकड़ा ने कहा कि महाराष्ट्र के सतारा में लोगों की जान बचाने वाली डॉ मुंडे ने दुष्कर्म और उत्पीड़न से तंग आकर खुदकुशी की है और उन्होंने खुद अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि एक पुलिसकर्मी ने उनका कई बार दुष्कर्म और शोषण किया। ऐसी वीभत्स घटनाएं भाजपा सरकार में महिलाओं पर बढ़ते अपराध की कलई खोल रही हैं, जिसमें रक्षक ही भक्षक बन चुके हैं।

उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता है युवा संगठन इसी तरह से प्रदर्शन कर सरकार पर दबाव बनाता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित