सतना , दिसंबर 08 -- मध्यप्रदेश के सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के त्योंधरी गाँव में जमीन पर कब्जा करने को लेकर हुआ विवाद तब हिंसक हो गया, जब एक पक्ष के लोगों ने लाठी डंडों से हमलाकर दूसरे पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार दोपहर विवादित भूमि पर ट्रैक्टर से जुताई करने पहुंचे शैलेन्द्र सिंह व मोहित सिंह को जब रोकने की कोशिश की गई, तब उनके तीन अन्य साथियों ने लाठी डंडों से हमला कर बृजनंदन सिंह व राम बहोरन सिंह को घायल कर दिया।

बताया गया कि विवादित भूमि पर स्टे होने के बावजूद आरोपी भूमि जोतने पहुंचे थे। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित