राजनांदगांव, 03 जनवरी 2026 (वार्ता) राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां जमीन और पैसों के विवाद में एक बेटे ने अपने ही बुजुर्ग पिता की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना ग्राम भटगुना की है। आरोपी शेख सलीम (26 वर्ष) का अपने पिता शेख बशीर (75 वर्ष) से जमीन-जायदाद और पैसों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। आरोपी अपने पिता पर दबाव बना रहा था कि वे जमीन से संबंधित राशि किसी अन्य को न देकर उसके छोटे बच्चे के नाम कर दें।
दिनांक 19 जून 2025 को इसी विवाद के चलते दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई। बताया जा रहा है कि आरोपी अपने पिता से इस बात को लेकर भी नाराज था कि पिता की शिकायत पर उसे कुछ दिन पहले मारपीट के एक अन्य मामले में जेल जाना पड़ा था। इसी रंजिश और लालच में आरोपी ने अपने बुजुर्ग पिता पर हमला कर दिया।
आरोपी ने हाथ-मुक्कों से अपने पिता पर गंभीर हमला किया, जिससे उनके चेहरे पर कई फ्रैक्चर हुए, अंदरूनी रक्तस्राव शुरू हो गया और सांस की नली क्षतिग्रस्त हो गई। गंभीर अवस्था में शेख बशीर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान 23 जून 2025 को उनकी मृत्यु हो गई।
प्रारंभ में मृतक की बहू संजू खान के बयान एवं मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मारपीट से संबंधित धाराओं (बीएनएस 296, 115(2), 351(2)) के तहत मामला दर्ज किया था। बाद में पीड़ित की मृत्यु होने पर प्रकरण में हत्या की धाराएं 103(1) एवं 109(1) बीएनएस जोड़ी गईं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित