अजमेर , अक्टूबर 24 -- राजस्थान में अजमेर के हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र में संपत्ति कारोबारी मनोज ननकानी पर जानलेवा हमला करने के 11वें आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि कोटड़ा स्थित नेकक्षेत्र में जमीन को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने ननकानी पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर जख्मी कर दिया। हमले के बाद पीड़ित को ज्यादा जख्मी होने पर अपना एक पांव भी खोना पड़ा। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 10 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था जबकि शेष आरोपी अभी फरार थे। इनमें ये पुलिस ने एक अन्य आरोपी राहुल जोशी को भी गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया अदालत ने उसे जेल भेजने के आदेश जारी किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित