चंडीगढ़ , अक्टूबर 16 -- पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने बाबा बंदा सिंह बहादुर के 355वें जन्म दिवस के अवसर पर गुरुवार को पंजाब विधानसभा सचिवालय में उन्हें श्रद्धा के फूल अर्पित किये।

इस अवसर पर विधायक राणा इंदर प्रताप सिंह, विधायक फौजा सिंह सरारी, पंजाब विधानसभा के सचिव राम लोक खटाना और अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर एक महान योद्धा थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन मानवता की भलाई के लिए समर्पित कर दिया। बाबा बंदा सिंह बहादुर पंजाब में पहले सिख राज्य के संस्थापक थे, जिन्होंने जमींदारी प्रथा को समाप्त किया और भूमि जोतने वालों को मालिकाना हक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर जी की यादें हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगी और हमें उनके दिखाये मार्ग पर चलना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित