भिण्ड , नवम्बर 18 -- मध्यप्रदेश में भिण्ड जिले के गोहद में हुए संदीप जाटव हत्याकांड में एक माह बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई न होने से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने आज एसडीओपी कार्यालय का घेराव किया। मृतक के परिवारजनों ने एसडीओपी महेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर संदिग्ध आरोपियों को नामजद कर जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। ज्ञात हो कि 15 अक्टूबर को संदीप की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या हुई थी।
परिजनों ने बताया कि हवीपुरा निवासी संदीप जाटव की 15 अक्टूबर 2025 की शाम हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद थाना गोहद में अपराध क्रमांक 278/2025 दर्ज किया गया, लेकिन एक माह बाद भी हत्यारों का सुराग नहीं मिल सका है।
परिजनों के अनुसार घटना वाले दिन ग्रामीणों ने संदीप को गांव के ही तीन लोगों सुशील जाटव, शैलेंद्र जाटव और रूपराम तिवारी के साथ खेत की ओर जाते हुए देखा था। इसी आधार पर परिवार ने इन पर हत्या का संदेह जताया है। परिजनों की नाराज़गी इस बात को लेकर है कि पुलिस ने अब तक इन संदिग्धों को नामजद नहीं किया। ज्ञापन सौंपते समय मृतक की पत्नी भावुक होकर रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि परिवार न्याय की उम्मीद में अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
परिजनों ने यह भी मांग की कि संदेहास्पद लोगों से कड़ी पूछताछ की जाए।
एसडीओपी महेंद्र सिंह ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि मामले की विवेचना हर एंगल से चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जिला मुख्यालय जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष ज्ञापन सौंपेंगे और आंदोलन करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित