बुलन्दशहर , दिसम्बर 10 -- उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में बीती रात्रि थाना गुलावठी क्षेत्र में पुलिस और संदिग्ध गौकश अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, बाइक एवं पशु काटने के उपकरण बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक (शहर) शंकर प्रसाद ने बताया कि 09/10 दिसम्बर की मध्यरात्रि को थाना गुलावठी पुलिस ग्राम मोहना स्थित आईटीआई कॉलेज के पास संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर वे बाइक मोड़कर ग्राम ईसेपुर की ओर भागने लगे।
पुलिस द्वारा पीछा कर घेराबंदी करने पर बदमाशों ने जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में उपचार हेतु भेजा।गिरफ्तार बदमाशों की पहचान। युनिस उर्फ चीना, निवासी ग्राम बडौदा सिहानी, थाना हाफिजपुर, जिला हापुड़; हाल निवासी ग्राम लाडलावास, थाना सिकन्द्राबाद, बुलंदशहर तथा जावेद उर्फ एजाज उर्फ मुर्गा, निवासी बहेरिया, थाना फाफामऊ, जिला प्रयागराज; हाल निवासी ताज बाग कॉलोनी, थाना क्वार्सी, अलीगढ़ के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार दोनों शातिर गौकश अपराधी हैं और आवारा पशुओं को काटने की फिराक में घूम रहे थे। इन पर बुलंदशहर व हापुड़ जनपदों के विभिन्न थानों में गौकशी व अन्य अपराधों के एक-एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर, 02 जिंदा व 02 खोखा कारतू स्प्लेंडर बाइक पशु काटने के उपकरण कुल्हाड़ी, 2 छुरियां, 1 रेंती, 2 रस्सियाँ तथा 4 प्लास्टिक के खाली कट्टे बरामद किए हैंपुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित