कोण्डागांव , नवम्बर 21 -- छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव में बंजारा समाज ने अपने धर्मगुरु संत सेवालाल महाराज की मूर्ति के अपमान पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा और एसडीएम अजय उराव से मिलकर कठोर कार्रवाई की मांग की। समाज के प्रतिनिधियों ने कोण्डागांव कोतवाली पहुंचकर एक औपचारिक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें घटना को धार्मिक आस्था पर सीधा प्रहार बताया गया।

समाज के प्रतिनिधियों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात शहर के सेवालाल चौक में "जय माता दी मोबाइल" दुकान के संचालक द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान कुछ व्यक्तियों ने मंचन के बीच संत सेवालाल महाराज की स्थापित मूर्ति पर चढ़कर अनुचित और असम्मानजनक हरकतें कीं, जो समाज के लिए गहरा आघातकारी रहा। बंजारा समाज का कहना है कि यह कृत्य न केवल मूर्ति का सार्वजनिक अपमान है, बल्कि धार्मिक भावनाओं को भड़काने और सामाजिक सद्भाव को क्षति पहुँचाने की क्षमता भी रखता है।

समाज के लोगों ने बताया कि इस घटना के वीडियो और तस्वीरें स्थानीय नागरिकों और संगठन के सदस्यों ने देखी हैं, जिसके बाद से समुदाय में अत्यधिक रोष व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित