अयोध्या , नवम्बर 14 -- अयोध्या विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को राष्ट्रीय एकता यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा बिल्हर घाट से प्रारंभ होकर कर्मा चौराहे तक पहुंचेगी, जहां जनसभा का आयोजन होगा। इस जनसभा को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक संबोधित करेंगे।

भाजपा के मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि यात्रा की शुरुआत बिल्हर घाट चौराहा स्थित हनुमान मंदिर से होगी, जहां कार्यकर्ता एकत्र होंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा। यात्रा को प्रदेश महामंत्री संजय राय दिन में 11 बजे रवाना करेंगे। यात्रा संत-महंत, विधानसभा के सभी जनप्रतिनिधि, पार्टीपदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ उत्साहपूर्ण वातावरण में आगे बढ़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित