संत कबीर नगर , नवंबर 16 -- उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में रविवार को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 572 वाहनों से 6,10,500 रुपये सम्मन शुल्क वसूल किया गया।

पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने बताया कि जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बैंक, वाहन एवं संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गयी।

जांच के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्रवाई करते हुए 572 वाहनों से 6,10,500 रुपये सम्मन शुल्क वसूल किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित