संत कबीर नगर , नवम्बर 28 -- उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में शुक्रवार को आबकारी टीम व पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध अभियान चला कर 13 भट्ठी व 18 कुंटल लहन तथा 70 ली0 अवैध कच्ची शराब नष्ट किया गया।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने बताया कि आबकारी व पुलिस संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब बनाने, बिक्री व परिवहन के संबंध में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना धनघटा क्षेत्रान्तर्गत मांझा क्षेत्र ग्राम तुर्कवलिया में आज अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें 13 अदद भट्टी, 18 कुंतल लहन व बनी कच्ची शराब करीब 70 लीटर को पुलिस ने नष्ट कर दिया ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित