, Oct. 26 -- संत कबीर नगर 26 अक्टूबर ( वार्ता ) उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में रविवार को पुलिस ने 24 वारंटियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन में जनपद में वांछितों व न्यायालय में हाजिर न होने वाले अभियुक्तों के खिलाफ जारी गैर जमानतीय वारण्ट के तहत फरार चल रहे 24 अभियुक्तों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से कोतवाली खलीलाबाद की पुलिस द्वारा दो, दुधारा थाना की पुलिस द्वारा तीन, धनघटा पुलिस द्वारा चार, महुली पुलिस द्वारा पांच, मेंहदावल पुलिस द्वारा दो, बखिरा पुलिस द्वारा तीन, बेलहरकला पुलिस द्वारा दो और धर्मसिंहवा पुलिस द्वारा तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित