पटना , दिसंबर 09 -- चर्चित कथाकार संतोष दीक्षित के नये उपन्यास ' छाया सच' का लोकार्पण पटना पुस्तक मेले में किया गया।
श्री दीक्षित की यह पुस्तक 'सेतु प्रकाशन' से 'चौथा पांडूलिपि पुरस्कार योजना' के तहत प्रकाशित हुई है।
लोकार्पण समारोह में कथाकार हृसीकेश सुलभ ने कहा कि संतोष दीक्षित का यह छठा उपन्यास है, यथार्थ के अलग अलग आयामों को सामने लाता है। उन्होंने कहा कि श्री दीक्षित ने इस बार इतिहास की गहराई में जाकर कथासूत्र तलाशे हैं।
लेखक संतोष दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा उन्होंने 1857 के बाद के कालखंड को केंद्र में रखे हुए यह उपन्यास लिखा है, जिसमे औपनिवेशिक शोषण के माध्यम से आज के समय को रेखांकित किया गया है।
लोकार्पण समारोह को संबोधित करने वालों में पटना कॉलेज के पूर्व प्राचार्य तरुण कुमार, कवि अनिल विभाकर, कथाकार शिवदयाल, शायर संजय कुमार कुंदन, कथाकार एवं पत्रकार कमलेश शामिल थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित