नयी दिल्ली , दिसंबर 16 -- बिहार के बिरसा मुंडा फुटबाल स्टेडियम में 19 दिसंबर से होने वाली संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप के लिये दिल्ली टीम की कप्तानी हिमांशु राय को सौंपी गयी है। टीम मैनेजर (बैंक ऑफ इंडिया) सुनील दत्त ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

श्री दत्त ने बताया कि शिखर शाव टीम के उपकप्तान होंगे। दिल्ली 19 दिसंबर को रेलवे के विरुद्ध खेल कर अभियान की शुरुआत करेगी। ग्रुप की अन्य टीमें मेजबान झारखण्ड और बिहार हैं।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के नये नियमों के अनुसार, टीमें दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों को मैदान पर नहीं उतार सकतीं।

इस बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप एक नये ढांचे और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने पर ज़्यादा ज़ोर के साथ शुरू होने वाली है। टूर्नामेंट ग्रुप स्टेज से शुरू होगा जिसमें नौ भौगोलिक समूह होंगे। सिर्फ़ ग्रुप जीतने वाली टीमें ही अंतिम चरण में जाएंगी। पिछले सीज़न के विजेता (पश्चिम बंगाल) और उप-विजेता (केरल) को सीधे क्वालिफिकेशन मिलेगा। अंतिम चरण का मेज़बान भी ग्रुप स्टेज में खेले बिना सीधे प्रवेश करेगा।

राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के लिये दिल्ली टीम इस प्रकार है : हिमांशु राय (कप्तान), शिखर शाव (उपकप्तान), करण मक्कड़, नितेश मेहरा, अभिषेक बॉक्सला, ज़ाहिद ज़हूर, विश्वदेव बासुमतारी, नितिन भंडारी, सुमित, आर्यन, प्रांजय सिंह, राहुल रावत, मोईरानगथेम राजेश्वर सिंह, पियूष भंडारी, के एस शिखर, ध्रुव शर्मा, विपिन, जिगिन, मिलिंद नेगी, एजाज, आशु।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित