नयी दिल्ली , जनवरी 08 -- दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने गुरुवार को कहा कि यह देश संतों की भूमि है और संतों के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने वालों को न तो छोड़ा जाएगा और न ही माफ किया जाएगा।
श्री सिंह ने विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह देश संतों की भूमि है और संतों के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने वालों को न तो छोड़ा जाएगा और न ही माफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संतों ने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। ऐसे में उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी निंदनीय है और इसे किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित