संतकबीर नगर , दिसंबर 22 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीर नगर जिले के धनघटा क्षेत्र में किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी में पुलिस ने सोमवार को एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने बताया कि अभियुक्त सतेन्द्र को ग्राम सीयरकला के पास बाग में सोमवार को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के दाहिने पैर में घुटने से नीचे गोली लगी । अभियुक्त के पास से 01 अदद अवैध तमंचा .12 बोर, 01 अदद मिस फायर कारतूस .12 बोर व 01 अदद खाली खोखा .12 बोर बरामद हुआ है ।

गिरफ्तार अभियुक्त ग्राम बभनौली थाना धनघटा का निवासी है जिस पर एक सात वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित