संतकबीरनगर 02नवंबर(वार्ता) उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के थाना मेंहदावल क्षेत्र के एक मोहल्ले की महिला को झांसा देकर एक युवक उड़ीसा ले गया और शारीरिक संबंध बनाता रहा। बाद में युवक महिला को घर लेकर आया तो युवक के परिजन रखने के लिए राजी नहीं हुए। पीड़िता ने मेंहदावल थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच में जुट गई।

सीओ मेंहदावल सर्वदवन सिंह ने यहाँ बताया कि मेंहदावल कस्बे के एक मोहल्ले की महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि मुहल्ला बेलवनवा के अख्तर अली पुत्र अकबर अली से प्यार मोहब्बत करने लगी तथा अकबर अली के कहने पर मैं उसके साथ ओडिशा सा चली गयी। वहां अख्तर अली मेरे साथ पति-पत्नी की भांति शारिरिक सम्बन्ध बनाता रहा।

लगभग 15 दिन पहले वह मुझे ओडिशा से ले आया तथा बेलहर कला बाजार में किराये के मकान में रख कर शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा। जब मै बेलबनवा अख्तर अली के घर गयी तो उसके माता-पिता तथा अख्तर अली ने मुझे स्वीकार नहीं किया तथा अख्तर अली के माता पिता व स्वयं अख्तर अली मुझे भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान माल की धमकी भी दे रहे हैं तथा मेरे खिलाफ वाट्सएप में अख्तर द्वारा गलत बातें लिखी जा रही हैं। इस मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है तथा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित