संतकबीरनगर , दिसंबर 03 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले की थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत 02/03 दिसंबर की रात्रि 2.10 बजे थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस एवं अपराधियों के साथ अजगईबा घाट पुल से 50 मीटर पहले अजगईबा-गोरखपुर मार्ग पर हुई मुठभेड़ में एक अपराधी अविनाश चौरसिया (267 निवासी मुहल्ला-बरईटोला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। बदमाश के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। उसके पास से चोरी के 59 हजार रूपए, 03 अदद डीवीआर, रिंच, पेंचकस, 01 अदद 315 बोर देशी तमंचा, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 01 अदद मोबाइल बरामद हुआ है। घटनास्थल पर अपाचे मोटरसाइकिल वाहन भी मिली है जिससे अपराधी जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने यहां बताया कि पुलिस की पूछताछ में मुठभेड़ में घायल अपराधी द्वारा स्वीकार किया गया कि थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत विभिन्न चोरी की घटनाएं मेरे द्वारा कारित की गयी थीं। वह प्लान के तहत चोरी की घटना को कारित करता था। गोली लगने से घायल अविनाश चौरसिया का उपचार जिला अस्पताल संतकबीरनगर मे चल रहा है।
घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय मय पुलिस बल मौजूद हैं। साथ ही वहाँ पर फील्ड यूनिट की टीम साक्ष्य एकत्रित कर रही है एवं आगे की वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित