संतकबीरनगर , जनवरी 06 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले की पुलिस ने 15 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को ग्राम भगता मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि बीती रात ग्राम भगता मोड़ के पास से पुलिस चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किये गये तस्करों मनोज यादव और शंभू के पास से 15 किलो अवैध गांजा मिला है। पूछताछ में उन्होने बताया कि वे उड़ीसा से व्यापक मात्रा में गांजा कार से लाते हैं तथा आसपास के जिलों बेच देते हैं। आज भी इसको बेंचने ले जा रहे थे कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया।

अभियुक्त मनोज ने बताया कि यह कार उसके मित्र संजय विश्वकर्मा निवासी भदौरिया चौराहा जवाहर नगर थाना सीसामऊ जनपद कानपुर नगर की है। काफी दिनों से मित्रता में मांगकर लाये थे जिन्हें यह नहीं बताया था कि इस कार से हम लोग अवैध रूप से गांजा का व्यापार करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित