संतकबीरनगर , दिसंबर 20 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के विकास खण्ड बेलहर कलां के आमी नदी के सरौवा घाट पर 13 करोड़ 41 लाख 49 हजार रुपये की लागत से पुल का निर्माण होने जा रहा है।

इसके लिए 13 करोड़ 41 लाख 49 हज़ार रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ छह करोड़ 70 लाख 75 हजार रुपये अवमुक्त भी कर दिया गया है। वर्षों से प्रतीक्षित इस सेतु को मूर्तरूप देने के लिये क्षेत्रीय विधायक अनिल त्रिपाठी सहित क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित