संतकबीरनगर , नवंबर 10 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के धर्मसिंहवा क्षेत्र की एक विवाहिता को एक युवक ने सोशल मीडिया मैसेंजर के माध्यम से उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। आरोपी युवक न केवल महिला पर जबरन शादी करने का दबाव बना रहा था बल्कि रात के तीन बजे तक मैसेंजर पर आपत्तिजनक हरकतें कर रहा था। पीड़िता की तहरीर पर धर्मसिंहवा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित