संतकबीरनगर , दिसंबर 02 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत खलीलाबाद बाईपास चौराहा पर सोमवार देर रात चार-पांच हमलावरों ने एक युवक को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। आनन-फानन में पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत नाजुक होने पर युवक को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने तत्काल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू दी और आज तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने यहां बताया कि गोरखपुर जिले के सहजनवां थाना क्षेत्र के रंदौली गांव निवासी 31 वर्षीय संतोष पति त्रिपाठी सोमवार रात किसी काम से खलीलाबाद बाईपास पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संतोष की ओवरब्रिज के नीचे कुछ युवकों से किसी बात को लेकर बहस होने लगी। बहस धीरे-धीरे विवाद में बदल गई और स्थिति हाथापाई तक पहुंच गई। इसी दौरान विवाद कर रहे युवकों में से एक ने हथियार निकालकर संतोष पर तीन-चार राउंड फायरिंग कर दी। गोली लगते ही संतोष मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। हमलावर घटना के बाद मौके से फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित