संतकबीरनगर , नवंबर 19 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल कस्बे में बुधवार को एक मोबाइल दुकान में भीषण आग लगने से लाखों रुपयों का सामान जलकर खाक हो गया1सीओ मेंहदावल सर्वदवन सिंह ने यहां बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुकान के अंदर अचानक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद आग तेजी से फैल गई। आग की लपटें और काला धुआं दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता अधिक होने के कारण इसे नियंत्रित करना मुश्किल हो गया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान में रखे लाखों रुपये के मोबाइल और एसेसरीज जलकर नष्ट हो चुके थे।

आग लगने के कारणों का अभी तक आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट-सर्किट को आग लगने की संभावित वजह माना जा रहा है।

पुलिस और संबंधित विभाग मामले की जांच कर रहे हैं, जिसके बाद ही वास्तविक कारणों और नुकसान का सही आकलन हो पाएगा।

दुकान मालिक पवन यादव ने बताया कि आग से लगभग 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित