संतकबीरनगर , अक्टूबर 04 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र के इमलीडीहा गांव में मारपीट के मामले में मेंहदावल पुलिस ने भाजपा नेता समेत एक दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। प्रधान पति की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने यहां बताया कि मेंहदावल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इमलीडीहा के प्रधान पति बैजनाथ यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में उल्लेख किया है कि उनके घर से 50 मीटर दूरी पर बंजर भूमि है। जिसमें वह पेड़ लगाए हैं और टीन शेड डालकर वर्षों से जानवरों को बांधते हैं। बीते शुक्रवार को वह पशुओं को चारा खिला रहे थे। इसी दौरान गांव के कौशल त्रिपाठी , जिवधार , शिव प्रसाद , जितेंद्र , प्रभुनाथ , तिलकधारी , रविंद्र , लव कुश , मनीष, कमला , रामदवन एक राय होकर हथियार से लैस होकर पहुंचे और टीन शेड को नुकसान पहुंचाने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने उन्हें मारा पीटा, जिससे गंभीर चोटें आई हैं। शोर मचाने पर कुछ लोग पहुंचे तो उक्त लोगों ने उसकी भी पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर मेंहदावल पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है तथा तफ्तीश की जा रही है। घटना के मुख्य अभियुक्त गया कौशल त्रिपाठी पुत्र छेदी त्रिपाठी भाजपा मेंहदावल देहात मण्डल महामंत्री हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित