संतकबीरनगर , अक्टूबर 24 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर के बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसठ के पश्चिम आमी नदी के किनारे शुक्रवार को आम के पेड़ में फंदे से लटकता एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्वदवन सिंह ने बताया कि थाना बखिरा पुलिस को सूचना मिली कि उक्त थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसठ निवासी 42 वर्षीय मोलहू निषाद मजदूरी पर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। शुक्रवार को गांव के पश्चिम आम के बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ में रस्सी से लटक कर आत्महत्या कर लिया।
ग्राम प्रधान की सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। आवश्यक कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मोलहू के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। मृतक की पत्नी इन्द्रवती गर्भवती है। थानाध्यक्ष बखिरा ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित