संतकबीरनगर , दिसंबर 30 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर के क्षेत्र पंचायत सेमरियावां की बैठक लंबे इंतजार और जद्दोजहद के बीच मंगलवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई।
इस दौरान ब्लाक परिसर समेत बीएमसीटी मार्ग का लगभग 700 मीटर की परिधि तक इलाका पुलिस छावनी में तब्दील रहा। कड़ी सुरक्षा जांच के बाद क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा ग्राम प्रधानों को सभागार में प्रवेश दिया गया। बैठक में 19 करोड़ 65 लाख रुपये की कार्ययोजनाओं का प्रस्ताव पास किया गया।
बैठक संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी द्वारा नामित किए अधिकारी जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी एवं उपायुक्त श्रम रोजगार डा. प्रभात द्विवेदी ने बताया कि ब्लाक प्रमुख मजहरून्निशां की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदर विधायक अंकुर राज तिवारी, सांसद प्रतिनिधि मोहम्मद वसीम, जिला पंचायत सदस्य कायनात फातिमा, शमा खातून समेत 78 क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा 55 ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। खंड विकास अधिकारी विवेकानंद मिश्रा ने बैठक का एजेंडा पढ़कर सुनाया।
इस दौरान सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा सभी सदस्यों द्वारा प्रस्तुत कार्ययोजनाओं पर कार्य कराया जाए तथा विकास कार्यों में पूरी पारदर्शिता बनी रहे। बैठक के दौरान जिले के जिले के लगभग सभी थानों के थानाध्यक्ष, सीओ मेंहदावल, सीओ धनघटा तथा एसडीएम खलीलाबाद समेत एक प्लाटून पीएसी के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। पूर्वाह्न 11 बजे से ही बीएमसीटी मार्ग पर लगभग 700 मीटर की परिधि में बैरिकेटिंग करके रास्ता रोक दिया गया था। बस्ती की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को टेमा रहमत मार्ग से डायवर्ट कर दिया गया तथा मेंहदावल की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को इस्लामाबाद चौराहे पर ही रोक दिया गया जिससे लगभग ढाई घंटा तक आवागमन पूरी तरह बंद रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित