संतकबीरनगर , अक्टूबर 24 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर के मेंहदावल थाना क्षेत्र के बनकसिया पुलिस चौकी अंतिम सीमा पर राप्ती नदी पर बने करमैनी पुल से दो युवतियों ने नदी में छलांग लगा दी। इनमें से एक युवती को मछुआरों ने बचा लिया जबकि दूसरी की तलाश जारी है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्वदवन सिंह ने यहाँ बताया कि मेंहदावल थाना क्षेत्र के बनकटा मोहल्ले की (18) वर्षीय खुशबू त्रिपाठी पुत्री बलराम त्रिपाठी घर से निकली हुई थी। लोगों के अनुसार वह करीब सुबह 9:00 बजे करमैनी पुल से राप्ती नदी में छलांग लगा दी। मौजूद लोगों ने जब तक उसे बचाने का प्रयास किया वह नदी में डूब चुकी थी। खोजबीन के बावजूद वह नहीं मिली थी। वहीं घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे थे, डेढ़ घंटे के बाद कैंपियरगंज थाना क्षेत्र की रीना (20) गुमसुम हालत में पुल की रेलिंग पकड़े खड़ी थी। करमैनी पुलिस उससे बात करने की कोशिश की लेकिन वह बिना कुछ कहे सबके सामने नदी में कूद गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पास में मछली पकड़ रहे मछुआरों को तुरंत बुलाया। मछुआरों ने तेजी से आकर नदी में कूदकर रीना को बचा लिया। इंस्पेक्टर थाना मेंहदावल सतीश कुमार सिंह ने बताया कि एक युवती को सुरक्षित बचा लिया गया है और दूसरी युवती की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है। एनडीआरएफ टीम लगातार नदी में खोजबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित