संतकबीर नगर , अक्टूबर 30 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीर नगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने के मामले में वांछित बाल अपचारी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम के लिए गठित टीम ने बाल अपचारी को गुरुवार को रेलवे स्टेशन खलीलाबाद के पास से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में वादी ने थाना कोतवाली खलीलाबाद पर नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में उक्त बाल अपचारी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 87,137 (2), 61(1) बी0एन0एस0 व 5L/6 पाक्सो एक्ट के तहत पंजीकृत कराया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित