संतकबीरनगर , नवंबर 13 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर के जिलाधिकारी आलोक कुमार ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड फ्लैगशिप प्रोजेक्ट्स की अक्टूबर-2025 की बुकलेट में जिले के कुछ विभागों द्वारा उनके विभागीय योजनाओं में प्रगति खराब पाए जाने के कारण रैंकिंग प्रभावित होने को गंभीरता से लेते हुए तीन अधिकारियों को मध्यावधि प्रतिकूल प्रविष्टि एवं छह अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जिलाधिकारी ने इन अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाने के लिये निर्देशित किया और कहा कि प्रगति न लाने पाने की स्थिति सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने यहां बताया कि विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए गए निर्देश के बावजूद जिले के कुछ विभागीय अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं के समयबद्ध व गुणवत्तापरक क्रियान्वयन में लापरवाही के कारण मुख्यमंत्री डैशबोर्ड फ्लैगशिप प्रोजेक्ट्स की अक्टूबर-2025 की बुकलेट में जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई है।
उन्होने बताया कि जिले के संबंधित विभागीय अधिकारियों जिनकी लापरवाही व विभागीय कार्यों के प्रति उदासीन रवैया के कारण सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई है, को गंभीरता से लेते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, परियोजना अधिकारी नेडा, अधिशाषी अभियंता जल निगम (ग्रामीण), उपायुक्त स्वतः रोजगार, परियोजना निदेशक डीआरडीए को आगामी तीन दिवस में कारण बताओ नोटिस एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को मध्यावधि प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गई है।
डीएम ने इन अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाने के लिये निर्देशित करते हुए कहा कि प्रगति न ला पाने की स्थिति में सभी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित