संतकबीरनगर , जनवरी 11 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन के निकट एक बुजुर्ग महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि त्रिपाठी नगर रेलवे क्रासिंग पर रविवार शाम छपरा-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से कट कर एक 65 वर्षीया महिला की मौत हो गयी। इस घटना के चलते ट्रेन लगभग 45 मिनट तक मौके पर ही खड़ी रही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित