संतकबीरनगर , नवंबर 13 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में गुरुवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि खलीलाबाद -मेंहदावल मार्ग पर पुलिस लाइन के सामने स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय के समीप बाइक सवार दंपति समेत तीन लोगों को ट्रक ने ठोकर मार दिया। मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई, जबकि घायल पति को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण में मृत घोषित कर दिया। बाइक दंपति का भांजा चला रहा था।

अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने यहां बताया कि 60 वर्षीय ओमकार गोरखपुर में विद्युत विभाग में कर्मचारी थे। आज वह अपनी 55 वर्षीया पत्नी कुसलावती देवी के साथ बाइक पर बैठक घर से कपड़ा आदि की खरीदारी के लिए खलीलाबाद आ रहे थे। बाइक उनका भांजा अमित कुमार चला रहा था। अभी वे थाना कोतवाली खलीलाबाद के पुलिस लाइन के सामने पीडब्ल्यूडी कार्यालय के समीप पहुंचे थे कि एक ट्रक ने पीछे से बाइक में ठोकर मार दिया। जिससे मौके पर ही कुसलावती की मौत हो गई। जबकि घायल ओमकार को पुलिस और स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल भेजवाया, जहां डाक्टर ने ओमकार को भी मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित