संतकबीरनगर , नवंबर 08 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अठलोहिया के ग्राम प्रधान एवं प्रधान संघ सांथा के ब्लाक अध्यक्ष रणवीर पाण्डेय के विरुद्ध बाइक सवार के ऊपर चार पहिया वाहन चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगा है।
पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान के विरुद्ध उनके पीड़ित पट्टीदार की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके जेल भेज दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मेंहदावल सर्वदवन सिंह ने यहां बताया कि बखिरा थाना क्षेत्र के राजेडीहा चौकी अंतर्गत ग्राम अठलोहिया निवासी राधेश्याम पाण्डेय ने बखिरा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह शुक्रवार की शाम को अपनी पल्सर मोटरसाइकिल से सब्जी लेने जसवल जा रहे थे। वह अभी पुरैना के पास ही पहुंचे थे कि पुरानी रंजिश को लेकर उनके पट्टीदार और ग्राम प्रधान रणवीर पाण्डेय ने अपनी कार से जान से मारने की नीयत से मोटरसाइकिल में पीछे से तेज रफ्तार में टक्कर मार दिया जिससे मोटरसाईकिल पेड़ से जाकर टकरा गयी।
आरोप है कि ग्राम प्रधान ने पुनः गाड़ी रिवर्स करके मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया जिससे उन्हें गंभीर चोटें आयी हैं और मोटरसाईकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी है। सीओ मेंहदावल सर्वदवन सिंह ने बताया कि मामले में बखिरा पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी ग्राम प्रधान अछलोहिया व ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष सांथा रणवीर पाण्डेय के विरुद्ध धारा 109 व 324(4) बीएनएस के तहत केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय/जेल भेज दिया। घटना में प्रयुक्त ब्रेजा कार सं. यूपी 58 एजे 9686 को पुलिस ने कब्जे में लेकर ई चालान ऐप से आनलाइन सीज भी कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित