संतकबीरनगर , जनवरी 06 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के स्वास्थ्य केन्द्र परसा झकरिया से चुराई गई 108 एम्बुलेंस वाहन पुलिस ने सिद्धार्थ नगर से बरामद कर लिया और अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि पांच जनवरी को पीड़ित सुरजीत कुमार ने थाने पर तहरीर दिया था कि स्वास्थ्य केन्द्र परसा झकरिया से 108 एम्बुलेंस वाहन संख्या जिसमें जीपीएस लगा है वह चोरी हो गई है। चोरी गए वाहन का लोकेशन ग्राम बिसुनपुरवा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थ नगर में मिल रहा है। तहरीर के आधार पर थाना दुधारा पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित