संतकबीरनगर , दिसंबर 06 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा गलत तथ्यों के आधार पर दो पासपोर्ट बनवाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पुलिस ने पासपोर्ट अधिकारी के जानकारी देने के बाद मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने शनिवार को बताया कि वरिष्ठ अधीक्षक (पॉलिसी) क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ द्वारा पुलिस को भेजे गये पत्र में उल्लेख किया गया है कि महमूद अहमद निवासी बाघनगर उर्फ बखिरा थाना बखिरा ने कूटरचित दस्तावेजों आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि के साथ अपने व्यक्तिगत विवरण में परिवर्तन करके दो पासपोर्ट बनवा लिया है।
उन्होने बताया कि आरोपी ने अपने नाम, माता के नाम व पिता के नाम जन्मतिथि व पता में हेरफेर किया है और समयावधि के पूर्व पहले पासपोर्ट का नवीनीकरण कराने के बजाय दूसरा पासपोर्ट बनवा लिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित