संतकबीरनगर, अक्टूबर 22 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के बेलहर विकास खण्ड के साधन सहकारी समिति रमवापुर पठान में खाद वितरण की अनियमितता को लेकर किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। नाराज किसानों ने बुधवार को बीएमसीटी मार्ग पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।

किसानों का आरोप है कि रमवापुर पठान सहकारी समिति पर खाद वितरण में भारी गड़बड़ी की जा रही है, जिससे जरूरतमंद किसानों को समय से खाद नहीं मिल पा रही है। किसानों ने कहा कि समितियों पर प्रभावशाली व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जा रही है, जबकि छोटे व गरीब किसानों को बार-बार लाइन में लगने के बाद भी खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित