संतकबीरनगर , जनवरी 01 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीनगर के दुधारा क्षेत्र में कर्ज में डूबे युवक ने महिला सर्राफ को असलहा दिखाकर करीब ढाई लाख रूपए के सोने के जेवरात लूट लिया। पुलिस ने गुरुवार को अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ में उसके कर्ज में डूबे होने की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह कर्ज में डूबा था। कर्ज देने वाले काफी उत्पीड़न कर रहे थे। उसके पास कोई रास्ता नहीं था। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, लूट का 04 सोने का कान का झाला और एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद होने के आधार पर धारा में बढ़ोत्तरी की है।
उन्होने बताया कि 31 दिसंबर को पीड़िता श्रीमती मीना वर्मा थाना दुधारा पर तहरीर देकर कहा था कि उनकी प्रकाश ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान लोहरौली ठाकुराई बाजार में है। 30 दिसंबर को लगभग 4:30 बजे शाम को दुकान पर एक युवक ग्राहक बन कर आया था और सोने की जेवर लेने की बात कहा। कीमत पूछने पर उसने पैसा कम होने का हवाला देते हुये अगले दिन आने की बात कही। 31 दिसंबर को वह व्यक्ति पुनः दुकान पर आया और आभूषण लेकर देखने लगा तथा हाथ में तमंचा दिखाते हुए जेवर लेकर फरार हो गया।
एएसपी ने कहा कि अभियुक्त ने पूछताछ में कहा है कि वह कर्ज में डूबा है और उसका कोई आय का स्रोत नहीं है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित