संतकबीरनगर , नवंबर 22 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग द्वारा कराये जा रहे प्रगाढ़ मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) में लापरवाही करने एक बीएलओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसडीएम मेंहदावल संजीव राय ने यहां बताया कि ग्राम पंचायत देवकली में तैनात पंचायत सहायक उमेश कुमार की ड्यूटी मतदान केंद्र सं 424 प्रा.वि. चिट्ठापार में बीएलओ के रूप में लगायी गई थी लेकिन उनके द्वारा बूथ पर मैपिंग, फार्म वितरण व प्राप्ति कार्य नहीं किया जा रहा था जो पूरी तरह लापरवाही व बहानेबाजी दिखाता है तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 का उल्लघंन है।
इस संबंध में उनके निर्देश पर एडीओ पंचायत बघौली दीप श्रीवास्तव ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बीएलओ के विरुद्ध केस दर्ज करके मामले की जांच में जुट गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित