संतकबीरनगर 11अक्टूबर (वार्ता) इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जहाँ अश्लील सामग्रियों की भरमार है वहीं खासतौर पर इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर सक्रिय हनीटैप गिरोह अब स्कूली बच्चों और किशोरों को शिकार बना रहा है। इसी तरह की एक घटना उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में घटित हुई जिसमें 12वीं कक्षा के एक छात्र को हनीटैप का शिकार बनाकर पहले उससे वसूली की गई और बाद में उसके परिजनों को भी शिकार बनाया गया।

परिजनों की शिकायत पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है वहीं छात्र के परिजन बच्चे के भविष्य को लेकर काफी परेशान हैं।

सोशल मीडिया के दौर में जहां इंस्टाग्राम युवाओं के लिए अभिव्यक्ति और मनोरंजन का मंच बना हुआ है, वहीं अब यही प्लेटफॉर्म कई युवाओं के जीवन में अंधकार फैलाने लगा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार संतकबीरनगर जिले के 12वीं के छात्र की मुलाकात इंस्टाग्राम पर एक युवती से हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, फिर वीडियो कॉल और मुलाकातों का सिलसिला बढ़ता गया। कुछ ही महीनों में यह वर्चुअल रिश्ता इतना गहरा हो गया कि छात्र युवती के घर तक जाने लगा, लेकिन कहानी ने खतरनाक मोड़ तब लिया जब उसी युवती ने अचानक ऑनलाइन दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करा दी। जैसे ही मामला पुलिस तक पहुंचा, समझौते का खेल शुरू हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित