संतकबीरनगर , नवंबर 21 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के विकास खंड खलीलाबाद क्षेत्र के प्रतिभाशाली क्रिकेटर शिवम यादव का चयन 2026 में आयोजित होने वाले आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल के लिये नेट बॉलर के रूप में हुआ है।
शिवम के चयन पर लोगों ने खुशी का इजहार करते हुये उन्हें बधाई देने के साथ उनके उज्ज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
विकासखंड खलीलाबाद क्षेत्र के छोटे से ग्राम कुईकोल निवासी 23वर्षीय शिवम यादव ने यहाँ बताया कि उन्होंने 2017 से क्रिकेट अपने गांव से खेलना शुरू किया। उसके बाद वह संतकबीरनगर स्टेडियम में प्रैक्टिस करते थे। माता-पिता व गुरुजनों की प्रेरणा से उन्होंने चार वर्ष पूर्व दिल्ली कैपिटल्स अकादमी में प्रवेश लेकर गुरु (कोच)राजेश नागर की देखरेख में क्रिकेट की बारीकियों को सीखना शुरू किया। जिसका परिणाम था कि 2025 में आईपीएल फ्रेंचाइजी की टीम दिल्ली कैपिटल्स टीम से अवैतनिक नेट फ़ास्ट बॉलर के रूप में चयनित हुआ था। इस दौरान सभी टीमों के खिलाड़ियों और नामवर कोचों से मिलने के साथ ही बहुत कुछ सीखने का मौका मिला।
आईपीएल 2026 के लिये इस जनवरी 2025 में मुम्बई में प्रथम ट्रायल में भाग लेकर चयनित हुआ। इसके बाद मई 2025 में दिल्ली में फाइनल ट्रायल में भाग लेते हुये चयनित हुआ। शिवम ने बताया कि अब वह दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिये नेट फ़ास्ट बालर के रूप में पहली बार सैलरी पेड चयनित हुए हैं जिसकी प्रथम किस्त उनके खाते में आ गयी है।
वह बीते बुधवार को दिल्ली की टीम की तरफ से लखनऊ में प्रेक्टिस मैच खेलकर आये हैं। आगे बताया कि गांव के बाहर ही अस्थायी पिच बनाकर अपनी बहन के साथ क्रिकेट के अभ्यास करने में जुटे हैं।
विदित हो कि उनकी बहन कक्षा 12 में पढ़ रहीं विद्या यादव भी जिला व मंडल स्तर के साथ ही दो वर्ष पूर्व यूपी 19 महिला क्रिकेट के लिये कैम्प कर चुकी हैं। इंडिया के लिये खेलने की ख्वाहिश रखते हुए निरन्तर क्रिकेट का अभ्यास कर रही हैं।
शिवम यादव ने आशा जताई है कि आगामी आइपीएल में उन्हें खेलने का जरूर मौका मिलेगा। इसके लिये वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उनके बॉलिंग की स्पीड 145 से 147 किमी/प्रति घंटा है। उनकी स्पीड ही उनके चयन का आधार रहा है। उन्होंने बताया कि यूपी से सिर्फ तीन क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन हुआ है जिसमें संतकबीरनगर से उनके साथ लखनऊ व बनारस के खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित