संतकबीरनगर19अक्टूबर(वार्ता) उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के थाना कोतवाली खलीलाबाद में कोचिंग सेंटर में पढने वाली छात्रा के साथ गत दिनो पीने के पानी मे कुछ मिला कर पिलाने तथा बेहोशी की हालत में दुष्कर्म करने का आरोपी आज पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने यहां बताया कि उक्त घटना के संबंध थाना कोतवाली खलीलाबाद पर एक अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। इंस्पेक्टर थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय की टीम द्वारा दुष्कर्म की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त बदरे आलम पुत्र मो0 अकरम खां निवासी मड़या थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को आयुष्मान आरोग्य केंद्र, रौरापार से समय भोर में 03:00 बजे गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली खलीलाबाद लाते समय ग्राम उस्का खुर्द नहर की पुलिया के पास पहुंचने पर अभियुक्त द्वारा पेशाब करने की इच्छा व्यक्त की गई। इस दौरान अभियुक्त जेल जाने के डर से भागने की कोशिश किया। गिरफ्तारी टीम द्वारा घेराबंदी करके लगातार सरेंडर करने को कहा गया लेकिन वह भागने लगा, जिसके बाद गिरफ्तारी टीम द्वारा फायर किया गया जिससे अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अभियुक्त को जिला अस्पताल में लाकर इलाज कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित