नयी दिल्ली , अक्टूबर 19 -- पटियाला से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महापौर संजीव शर्मा (बिट्टू) आज यहां फिर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये।
संजीव शर्मा पहले कांग्रेस में थे, लेकिन बाद में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये थे।
उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के टिकट पर पटियाला ग्रामीण विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था। भाजपा ने उन्हें पटियाला जिले का पार्टी प्रधान नियुक्त किया था। अब उन्होंने फिर से कांग्रेस पार्टी में घर वापसी की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित