पटना , जनवरी 02 -- बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष संजय सरावगी ने मैथिली भाषा, साहित्य और संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर मैथिली अकादमी को उसके पूर्ववत स्वतंत्र एवं स्वायत्त स्वरूप देने का आग्रह किया है।
श्री सरावगी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि वर्ष 1976 में स्थापित मैथिली अकादमी ने शोध, प्रकाशन और साहित्यिक गतिविधियों के माध्यम से मैथिली भाषा को न केवल बिहार बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त पहचान दिलाई है। अकादमी की प्रकाशित पुस्तकें विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों तथा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी महत्वपूर्ण रही हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित