मुंबई , जनवरी 03 -- शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता ने 15 जनवरी को होने वाले 29 नगर निगम चुनावों से पहले ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले महायुति उम्मीदवारों की रिकॉर्ड संख्या में 'निर्विरोध' जीत की आलोचना की।
श्री राउत ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर सीधा हमला करते हुए मीडियाकर्मियों से कहा, "चुनाव तो 15 जनवरी को होंगे लेकिन मतदान से पहले ही भाजपा के नेतृत्व वाले 68 महायुति उम्मीदवार चुने जा चुके हैं। इन उम्मीदवारों ने ऐसा कौन सा महान काम किया है, अगर लोग बिना विरोध के चुने जाते हैं, तो चुनाव क्यों हो रहे हैं, मतदाता क्या करें। दुनिया के इतिहास में कभी भी इतने सारे लोग निर्विरोध नहीं चुने गए।"उल्लेखनीय है कि जो लोग 'बिना विरोध' चुने गए हैं, उनमें भाजपा के 45 उम्मीदवार, शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के 19 उम्मीदवार और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो उम्मीदवार शामिल हैं। ऐसे 'निर्विरोध' चुने गए उम्मीदवारों की सबसे अधिक संख्या कल्याण-डोंबिवली नगर निगम से है, जहां से भाजपा के 15 उम्मीदवार और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के छह उम्मीदवार 'निर्विरोध' चुने गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित