मुंबई , नवंबर 14 -- उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना के राज्यसभा सांसद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने शुक्रवार को अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कर बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे को 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में देखे गए पैटर्न के अनुरूप बताया।

उन्होंने कहा, "बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से चौंकने की कोई ज़रूरत नहीं है। चुनाव आयोग और भाजपा मिलकर जो राष्ट्रीय कार्य कर रहे हैं, उसे देखते हुए इससे अलग कोई और नतीजा आना संभव नहीं था! बिल्कुल महाराष्ट्र पैटर्न जैसा! बिहार में सत्ता में आने वाला महागठबंधन 50 सीटों के भीतर सिमट गया!"श्री राउत ने बिहार और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बीच तुलना करते हुए दिखाया कि कैसे भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए दलों ने श्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना, श्री शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी, श्री राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और कांग्रेस जैसी प्रमुख क्षेत्रीय पार्टियों से लगभग 86 सीटें ज़्यादा जीतीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित